सिर्फ कुर्सी पर बैठकर 8 करोड़ कमाती है अर्चना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: archanapuransingh/Instagram

अर्चना सिंह अपने हंसी और लाफ्टर वीडियो की वजह से खूब चर्चा में बनी रहती हैं

Image Source: archanapuransingh/Instagram

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पहली ब्री - ग्रेड फिल्मों से की थी और उनका पहला किरदार सिर्फ 10 सेकंड का था

Image Source: archanapuransingh/Instagram

इस वक्त वह द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के दूसरे सीजन में दिखाई दे रही है और इससे पहले भी कई सीजन में भी आ चुकी हैं

Image Source: archanapuransingh/Instagram

शो पर दोनों की बॉडिंग भी काफी मजेदार है जो दर्शकों को काफी पसद आती हैं

Image Source: archanapuransingh/Instagram

कई बार कपल ने मजाक उड़ाते हुए कहा की सिर्फ हंसने और ठहाके लगाकर करोड़ की कमाई कर लेती हैं

Image Source: archanapuransingh/Instagram

एक खास बात तो ये है की उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को रिप्लेस करके अपनी परमानेंट जगह बना ली शो के अंदर

Image Source: navjotsinghsidhu/Instagram

वह द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड के लिए उन्हे 8 लाख मिलते और एक सीजन में उनकी कमाई 8 करोड़ हो जाती है

Image Source: archanapuransingh/Instagram

मीडिया सूत्रों के अनुसार उनका नेट वर्थ कम से कम 2.35 अरब का है

Image Source: archanapuransingh/Instagram

वह बहुत ही लग्जीरियस लाइफ जीती हैं और उनका मड आइलैंड में एक आलीशान विला भी है जिसकी कीमत 12 करोड़ है

Image Source: archanapuransingh/Instagram