अर्जुन बिजलानी को टीवी का टीआरपी किंग कहा जाता है

एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन बिजलानी को पुराने दिनों की याद आ गई

उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए एक खास बात शेयर की

एक्टर ने बताया कि संघर्ष के दिनों में उनके मोबाइल का बिल उनकी गर्लफ्रेंड दिया करती थीं जो अब उनकी पत्नी हैं और उनके बच्चे की मां भी हैं

अर्जुन ने कहा, 'मेरी पहली वैलेंटाइन डेट नेहा के साथ बहुत खास था क्योंकि मैं फाइनेंशियल कुछ खास नहीं था

लेकिन हम डिनर पर गए और मैंने नेहा को वैलेंटाइन गिफ्ट के तौर पर एक फोन दिया जिसे मैंने अपनी सेविंग्स से खरीदा था

वैसे तो नेहा हमेशा मेरे फोन के बिल देती थी इसलिए उस दिन मैंने उसे फोन गिफ्ट किया

नेहा खुश हुई और उसने मुझसे पूछा भी लेकिन मैंने बताया कि मैंने इसे सेविंग्स से खरीदा है

अर्जुन ने नेहा स्वामी से साल 2013 में शादी की जिनके साथ वो काफी समय से रिलेशनशिप में थे

अर्जुन और नेहा को एक बेटा भी है