अर्शी खान छोड़ने वाली थीं इंडस्ट्री, फिर एक कॉल ने बदल दी जिंदगी ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अर्शी खान ने कहा कि मैं हमेशा से ही इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहती थी मैं मॉडलिंग भी करना चाहती थी और यह भी मैंने किया मेरे पिता ने मुझे इजाजत नहीं दी थी लेकिन फिर भी मैंने उनको मना लिया फिर भोपाल से मुंबई आकर मैं मॉडलिंग की लेकिन फिर मैं करियर गिवअप कर दुबई जाकर किसी से शादी करके सेटल होना चाहती थी अर्शी खान ने आगे बात करते हुए कहा कि मैं वापस भोपाल लौट आई फिर मैंने अपनी मां को कहा कि मुंबई में कुछ भी नहीं है इस बात को सुनकर मेरी मां रोने लगी और तभी मेरे पास एक शो का ऑफर आया एक्ट्रेस ने बताया कि मुझे तब तो लगा कि वह एक फेक कॉल था लेकिन फिर लगा यह कॉल सच भी तो हो सकता है अर्शी ने बताया कि उनके पास तब सिर्फ 8000 रुपये थे और वो मुंबई पहुंच गईं और बिग बॉस के मेकर्स के साथ मीटिंग की और सेलेक्ट भी हो गईं