आरती सिंह इन दिनों मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं इसी बीच आरती अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे भी करती दिखीं दरअसल, हाल ही में आरती ने मदर्स डे पर एक पोस्ट शेयर किया पोस्ट में आरती को उनकी मां पर प्यार लूटाते हुए देखा गया था दरअसल, आरती जब 37 दिन की थीं, तभी उनकी मां की डेथ हो गई थी, फिर उनकी मौसी ने उनका पालन-पोषण किया आरती की शादी में भी सारी रस्में उनकी मौसी ने ही निभाई थी आरती ने प्यार जाहिर करते हुए कहा- मेरी मां, जो सिर्फ एक मां की ही नहीं, बल्कि दोस्ती की भी मिसाल है आरती ने कहा- मैंने पहली बार इतना इनसिक्योर महसूस किया, जब विदाई हो रही थी, कि मैं अपनी मां को छोड़ रही हूं लेकिन ऐसा कभी नहीं हो सकता, मैं आपके साथ हूं हर पल, आप कल भी हो और आगे भी मेरी लाइफ रहोगे आरती सिंह ने आगे लिखा- लव मम्मी, हैप्पी मदर्स डे