आरती सिंह के शादी की पहली झलक सामने आ चुकी है

इस दौरान आरती सुर्ख लाल जोड़े में नजर आई हैं जिसमें वे बला की खूबसूरत लग रही हैं

वहीं सेरवानी में दीपक भी खूब जच रहे हैं

बहन की शादी में कृष्णा अभिषेक ने अपनी पत्नी कश्मीरा संग ट्विनिंग की है

अपनी भांजी की शादी में आरती के मामा गोविंदा भी पहुंचे हैं

गोविंदा के अलावा ये बड़ी हस्तियां भी एक्ट्रेस की शादी में पहुंची हैं

शादी अटेंड करने बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर भी बन ठन के पहुंचे हैं

इस दौरान बिपाशा हैवी पिंक सूट में दिखाई दी हैं वहीं करण वाइट आउटफिट में डैशिंग लग रहे हैं

अपनी दोस्त की शादी में देवोलीना भट्टाचार्जी भी पति संग सज धज कर पहुंची हैं

इसके अलावा टीवी की कई बड़ी हस्तियां भी एक्ट्रेस की शादी में शामिल हुई हैं