आरती सिंह अब दीपक चौहान की हो गई हैं एक्ट्रेस ने 25 अप्रैल को बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लिए थे शादी के बाद से ही आरती लगातार अपनी ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें-वीडियोज पोस्ट कर रही हैं अब एक्ट्रेस ने ससुराल में हुए अपने ग्रैंड वेलकम की झलक फैंस को दिखाई है आरती ने इंस्टाग्राम पर अपने ग्रैंड वेलकम की एक वीडियो पोस्ट की है इस वीडियो को देखने को बाद सभी एक्ट्रेस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं आरती का उनके पति दीपक और ससुराल वालों ने बिल्कुल महारानी जैसा स्वागत किया है आरती का ससुराल हर तरफ से लाइटों से सजा हुआ है आरती का स्वागत करने के लिए दीपक के घर को बिल्कुल महल जैसा सजवाया गया है घर को महलों जैसा सजा देख आरती बेहद खुश नजर आ रही हैं आरती के एक्सप्रेशन साफ बता रहे हैं कि उन्हें ससुराल में अपना स्वागत किस कदर पसंद आया है सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है