कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह अपनी शादी की खबरों के चलते चर्चा में हैं

एक्ट्रेस ने 25 अप्रैल को बिजनेमैन पति दीपक चौहान संग सात फेरे लिए

जिसके बाद से आरती की वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं

अब शादी के बाद एक्ट्रेस पहली बार पति दीपक संग स्पॉट हुई हैं

इस दौरान शादी के बाद आरती पहला लुक सामने आया है

जहां एक्ट्रेस लाल साड़ी में दिखाई दी हैं जिसमें वे बला की खूबसूरत लग रही हैं

आरती ने चुनरी प्रिंट साड़ी के साथ ग्रीन और रेड कलर का स्टाइलिश ब्लाउज कैरी किया था

वहीं हैवी चूड़ा,मांग में सिंदूर और गले में मंगल सूत्र नई दुल्हन के लुक में चार चांद लगा रहा है

आरती ने मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया

वहीं दीपक भी कैजुअल लुक में हैंडसम नजर आए

उन्होंने ब्लैक जीन्स के साथ कैरट पिंक टी शर्ट कैरी की थी