आरती सिंह बिजनेसमैन दीपक संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं

ससुराल में भी उनको काफी ग्रैंड वेलकम मिला

दीपक संग उनकी शादी की फोटोज भी काफी वायरल हुईं

हाल ही में आरती ने अपनी पहली रसोई की फोटोज भी शेयर की

फोटोज में आरती लाल सूट पहन खाना बनती नजर आईं

नई-नवेली दुल्हन आरती ने भारी गोल्डन झुमके भी कैरी किए

और मिनिमल मेकअप और गजरे के साथ लुक कम्पलीट किया

नई-नवेली दुल्हन के गेटअप में आरती काफी खूबसूरत लग रही थीं

कैप्शन में उन्होंने लिखा कि पहली रसोई-मिठास और प्यार से भरपूर

ऐसे में फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि आरती ने भी कुछ मीठा ही बनाया है