रामायण में श्रीराम का किरदार निभाकर अरुण गोविल खूब पॉपुलर हुए

एक्टर ने 1977 में फिल्म पहेली से डेब्यू किया लेकिन रामानंद सागर के रामायण से उन्हें पहचान मिली

अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी 1958 में मेरठ कैंट में हुआ

24 मार्च को सत्ता दल बीजेपी ने एक्टर को उनके होमटाउन से टिकट दिया

अरुण 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी बन मेरठ से चुनाव लड़ेंगे

सालों पहले कांग्रेस ने भी उन्हें इलाहाबाद से चुनाव लड़ने का मौका दिया लेकिन एक्टर ने मना कर दिया था

सीरियल रामायण के बाद भी एक्टर ने कई पौराणिक सीरियल्स में काम किया है

लेकिन श्रीराम के किरदार ने उन्हें खास बना दिया,

एक्टर का दूसरा सबसे लोकप्रिय किरदार विक्रम बेताल के राजा विक्रम का था

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज एक्टर लगभग 40 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं