चुम दरांग को बिग बॉस 18 का विनर बनाना चाहते हैं सीएम पेमा खांडू

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram/@pemakhandu_bjp, @chum_darang

बिग बॉस 18 का 19 जनवरी 2025 को ग्रैंड फिनाले होगा

Image Source: Instagram/@chum_darang

शो में आखिरी पड़ाव चल रहा और चुम दरांग टॉप 5 में आ सकती हैं

Image Source: Instagram/@chum_darang

इसी बीच उन्हें अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू का साथ मिला

Image Source: Instagram/@pemakhandu_bjp

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सपोर्ट किया है

Image Source: Instagram/@chum_darang

सीएम ने लिखा-मैं अरुणाचल प्रदेश की बेटी चुम दरांग के लिए खुश हूं

Image Source: Instagram/@chum_darang

वो बिग बॉस 18 में टॉप 9 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में पहुंच चुकी हैं

Image Source: Instagram/@chum_darang

अपना प्यार और सपोर्ट उनके लिए आप सभी दिखाइए

Image Source: Instagram/@chum_darang

हम चाहते हैं कि वो चुम दरांग बिग बॉस 18 का खिताब जीतें

Image Source: Instagram/@chum_darang

सीएम का चुम दरांग के लिए ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

Image Source: Instagram/@chum_darang

चुम दरांग बिग बॉस 18 की मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रही हैं

Image Source: Instagram/@chum_darang