हिमांशी ही नहीं इस हसीना का भी दिल तोड़ चुके हैं आसिम रियाज! बिग बॉस सीजन 13 के फर्स्ट रनअप आसिम रियाज इस समय चर्चा में है आसिम रियाज ने रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में हिस्सा लिया था उनको पहले हफ्ते ही शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है आसिम अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी विवादों में रहते है आसिम रियाज पंजाबी सिंगर हिमांशी को डेट कर रहे थे बिग बॉस 13 में हिमांशी और रियाज एक दूसरे के इश्क में पड़ गए थे आसिम रियाज की लाइफ में हिमांशी खुराना से पहले भी कोई और भी थी हिमांशी खुराना से पहले आसिम रियाज ने श्रुति तुली को भी डेट किया है जो एक मॉडल और पंजाबी एक्ट्रेस थी