बालिका वधू की आनंदी ने गुपचुप कर ली शादी! अविका गौर कई सालों से रोडीज फेम मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं 2020 में अविका और मिलिंद ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था अविका ने बताया कि वो मन ही मन बॉयफ्रेंड से शादी कर चुकी हैं अविका गौर ने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा कि ये फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया है 6 महीने तक फ्रेंड जोन में रहने के बाद मिलिंद ने उनको प्रपोज किया था अविका गौर ने कहा मैं तो चाहती हूं कि मैं आज ही मिलिंद से शादी कर लूं लेकिन मिलिंद कहते हैं कि उनकी और मेरी उम्र में काफी फर्क है और मैं उस हिसाब से अपना पूरा टाइम लूं आपको बता दें इससे पहले अविका का नाम 18 साल बड़े हीरो (मनीष रायशिंघन संग जुड़ा था वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही विक्रम भट्ट द्वारा डायरेक्ट फिल्म ब्लडी इश्क में नजर आएंगी