अविनाश मिश्रा पर भारी पड़ सकती हैं ये गलतियां, टॉप 3 से हो सकते हैं बाहर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: avinash_world

बिग बॉस 18 के शो में अविनाश मिश्रा टॉप 7 की लिस्ट में शामिल हैं



अविनाश अपने गेम की वजह से कई बार खुद को एक्सपोज करते नजर आए है



वो विवियन और करणवीर से जलते है ये कई बार देखा जा चुका है



अविनाश की शुरुआत पहले काफी अच्छी थी लेकिन अब उनका ग्रेम फुस्सी बम जैसा साबित हुआ है



अविनाश ने पूरे सीजन सिर्फ अपने फायदे के लिए लोगों से दोस्ती की थी



अविनाश न ही विवियन और न ही ईशा के अच्छे दोस्त बन पाए हैं



उन्होंने अपने ही दोस्त को नॉमिनेट करके ये बात साबित कर दी थी



अविनाश शो के दौरान कई दफा बोल चुके है की मेरे  पास दिमाग नहीं है मैं विनर नहीं बन सकता



शो में उन्होंने अपना खूब अग्रेशन दिखाया है