एक सलाह से बन गईं बालिका वधू की आनंदी, वरना आज कर रही होतीं ये काम टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक बालिका वधू को ऑडियंस का खूब प्यार मिला था कलर्स पर करीब 8 सालों तक राज करने वाले इस शो में तीन एक्ट्रेस ने आनंदी का किरदार निभाया इस शो में आनंदी का किरदार प्रत्युषा बनर्जी, अविका गोर और तोरल रासपुत्रा ने निभाया तोरल रासपुत्रा एक्टर नहीं एयर होस्टेस बनना चाहती थीं तोरल रासपुत्रा ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान कहा था मुझे घूमने का बहुत शौक था और इसलिए मुझे एयर होस्टेस बनना था मेरे पापा को भी घूमने का बहुत शौक था और इसलिए वो मुझसे एयर होस्टेस बनने को कहते थे जब मैं 14 साल की थी तब हमारे एक फैमिली फ्रेंड ने मुझे एक्टिंग करने की सलाह दी मैंने उनकी सलाह के बाद ऑडिशन देना शुरू किया और बस वही से जर्नी शुरू हो गई