इन दिनों बरसातें की पॉपुलर जोड़ी शिवांगी जोशी और कुशल टंडन काफी चर्चा में हैं

शो के दौरान दोनों कलाकार एक दूसरे संग खूब रोमांस करते दिखें

हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिवांगी जोशी और कुशल टंडन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं

कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि दोनों जल्द ही सगाई करने वाले हैं

दोनों अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखना चाहते हैं इसलिए अभी तक कुछ भी नहीं कहा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिवांगी ने इससे पहले मोहसिन खान को डेट किया था

ऑडियंस को यह रिश्ता के नायरा– कार्तिक की जोड़ी भी काफी पसंद थी

बात करें कुशल टंडन की तो एक्टर एक समय गौहर खान को डेट करते थे हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए

मिली जानकारी के मुताबिक अब शिवांगी और कुशल एक दूसरे के साथ सीरियस रिलेशनशिप में हैं

रिपोर्ट्स कहते हैं कपल अपने रिश्ते को प्राइवेट रखना चाहते हैं सही समय पर वे इसकी घोषणा कर देंगे