टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं ने शिल्पा शिंदे को एक अलग पहचान दिलाई शिल्पा शिंदे की एक्टिंग से लेकर बोलने के तरीके तक ने फैंस को एक्ट्रेस का दीवाना बना दिया लेकिन, शिल्पा शिंदे अपनी प्रोफेशनल के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं शिल्पा शिंदे पहली बार एक्टर रोमित राज के साथ रिलेशनशिप में आईं थीं शिल्पा और रोमित का रिश्ता सगाई की डोर तक भी पहुंचा, लेकिन, इनके रिश्ते की ये डोर शादी के मंडप तक नहीं पहुंच पाईं सगाई के कुछ वक्त बाद ही शिल्पा का रोमित से ब्रेक-अप हो गया, जिसके चलते सगाई भी टूट गई सगाई टूटने के बाद शिल्पा शिंदे और रोमित दोनों में से किसी ने भी इस बात पर कुछ नहीं कहा था कुछ सालों बाद शिल्पा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रोमित ने उनके घरवालों की बेइज्जती की थी, जिसके चलते उन्हें रिश्ता तोड़ना पड़ा रोमित राज से सगाई टूटने के बाद शिल्पा शिंदे एक बार फिर रिलेशनशिप में आईं लेकिन, इस बार भी शिल्पा का रिश्ता बीच में ही टूट गया, फिलहाल 46 की उम्र में भी एक्ट्रेस सिंगल हैं