शुभांगी अत्रे पिछले कुछ सालों में जाना पहचाना नाम बन गया है इसका कारण है भाभीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी का ऐसा किरदार जिसे भुला पाना जितना मुश्किल है उतना ही कठिन है इसे निभाना भी शुभांगी अत्रे ने इस किरदार से खुद की ऐसी पहचान बना ली है कि अब ये नाम हर घर में जाना जाने लगा है जितना दर्शक उन्हें इस रोल में देखकर खुश हैं उतना ही खुश शुभांगी अत्रे भी इस किरदार को पाकर हुई थीं शुभांगी इस शो का हिस्सा नहीं थी तब भी वो इसे फॉलो किया करती थीं, उन्हें अंगूरी भाभी का किरदार सबसे ज्यादा पसंद था जब शिल्पा ने इस शो को छोड़ा तो किस्मत से शुभांगी अत्रे के पास ऑडिशन के लिए कॉल आई जब उन्हें ऑडिशन की कॉल आई तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा था इस रोल के लिए केवल शुभांगी अत्रे को ही ऑडिशन के लिए नहीं बुलाया गया था बल्कि कई और एक्ट्रेस ने भी इसके लिए ऑडिशन दिया था लिहाजा काफी दिनों तक कॉल ही नहीं आई, आखिरकार एक दिन फोन बजा और उन्हें लुक टेस्ट के लिए बुलाया गया जिसमें शुभांगी अत्रे पास हो गईं और उन्हें ये रोल मिल गया, उनके लिए ये किसी सपने के साकार होने जैसा था