भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी की भूमिका निभाकर शुभांगी अत्रे ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

पिछले 17 सालों से शुभांगी टेलीविजन में काम कर रही हैं

एक्टिंग के बाद अब शुभांगी म्यूजिक वीडियो में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं

अपने फैंमिली फ्रेंड आकाश पटवारी के संग मिलकर शुभांगी इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं

शुभांगी ने एक इंटरव्यू में बताया कि मैं और आकाश कुछ सालों पहले एक म्यूजिक जैमिंग पर मिले थे

पहली बार जब मैंने ये गाना सुना तो मैं दंग रह गई, मुझे गाना पसंद आया

दरअसल, हम तब ही म्यूजिक वीडियो बनाना चाहते थे, लेकिन वर्क कमिटमेंट की वजह से ऐसा नहीं हो पाया

अब तैयार हूं, इस पर काम शुरू कर दिया है

अभी इसका पोस्टर शूट हुआ है, गाने की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी

शुभांगी ने कहा कि मेरा डेब्यू म्यूजिक वीडियो जल्द ही रिलीज होगा