भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी की भूमिका निभाकर शुभांगी अत्रे ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है हालांकि, अब वो खुद के लिए वक्त नहीं निकाल पा रही हैं, जिसकी वजह से स्ट्रेस में आ गई हैं शुभांगी ने कहा कि कई बार स्ट्रिक्ट शिड्यूल की वजह से वो ब्रेक तक नहीं ले पाती हैं बड़ा तो छोड़ो छोटा ब्रेक तक नहीं मिल पाता कि कहीं जाकर घूम लो कई लोग तो छुट्टी लेने से भी डरते हैं, फिर चाहे शादी हो, बीमारी हो या फिर प्रेग्नेंसी ये समस्या सिर्फ एक्टर्स के साथ ही नहीं बल्कि अब हर प्रोफेशन में होती जा रही है प्रेग्नेंट महिला 8वें महीने तक भी काम करती रहती हैं, मुझे लगता है हमें लाइफ में थोड़ा स्लो होना चाहिए खुद को स्ट्रेस फ्री रखने के लिए हमें 2-3 दिन का वक्त जरूर निकालना चाहिए एक्टिंग फील्ड में तो हम लोग 10-15 घंटे काम करते हैं, कई बार नॉन स्टॉप काम की वजह से ब्रेक लेना भी मुश्किल हो जाता है शुभांगी का कहना है कि कुछ भी हो लेकिन खुद के लिए वक्त निकालना बहुत जरूरी है