भाबीजी घर पर हैं में गोरी मेम की भूमिका निभाकर नेहा पेंडसे ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी नेहा पेंडसे अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं नेहा ने शार्दूल ब्यास संग शादी की है, उनके पति की ये तीसरी शादी है ऐसे में नेहा और उनके पति को शादी के बाद काफी ट्रोल किया गया था ट्रोल को जवाब देते हुए नेहा ने कहा था- आखिर लोगों को दिक्कत क्या है क्यों शार्दूल के तलाकशुदा होने को लेकर लोग सवाल कर रहे हैं नेहा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था कि- मैं भी वर्जिन नहीं हूं नेहा ने कहा कि वो शार्दूल की सराहना करती हूं, क्योंकि वो उन महिलाओं के साथ आगे बढ़े, जिनसे वो प्यार करते थे हमने एक दूसरे के इतिहास को जानते हुए खुले दिल से एक साथ आने का फैसला लिया है नेहा ने ये भी कहा कि वो शार्दूल की बड़ी बेटी और पहली पत्नी से मिल चुकी हैं