दोनों अपनी फिल्म साइलेंस 2 को प्रमोट करने पहुंचे थे

इस दौरान भारती और हर्ष ने टीवी में अपने शुरुआती दिन याद किए

हर्ष ने कहा पहले एक्टर्स को सेट पर 15-15 घंटे काम करना पड़ता था नींद पूरी नहीं होती थी

मैंने सेट पर डायरेक्टर और टीम के दूसरे लोगों को हार्ट अटैक पड़ते भी देखा है

नींद की कमी होने की वजह से हेल्श इशू हो जाते थे

लोग केवल चाय-सिगरेट और सेट के खाने के सहारे दिन बिता देते थे

भारती ने बताया कि उन्होंने कई एक्ट्रेसेज को IV ड्रिप के साथ काम पर आते भी देखा है

हर्ष ने बताया कि पहले डायरेक्टर्स को केवल परफेक्ट शॉट की चिंता होती थी

उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था कि एक्टर्स के हाल कैसे हैं