लाफ्टर क्वीन के नाम से मशहूर भारती सिंह का 3 जुलाई को 40वां बर्थडे है

भारती अपनी हंसाने के हुनर के लिए मशहूर हैं

इंडस्ट्री में पहचान बनाने से पहले भारती को बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ा था

कॉमेडियन का बचपन गरीबी में गुजरा. दो समय का खाना भी मुश्किल से मिलता था

कॉमेडी इंडस्ट्री में जो मुकाम भारती ने हासिल किया है शायद ही किसी अन्य फीमेल कॉमेडियन को मिला हो

अपनी हार ना मानने की जिद्द ने भारती को इंडस्ट्री में एक खास पहचान दी है

भारती सिंह और उनके भाई-बहनों ने मां के साथ मिलकर फैक्ट्री में काम करके जिदंगी गुजारी है

नीना गुप्ता के साथ बातचीत में भारती ने बताया था कि लोगों का छोडा हुआ खाना खाकर परिवार के लोगों ने जिदंगी गुजारी है

भारती ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि जब वे 2 साल की थीं तब उनके पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया था

भारती आज जो भी हैं उसका श्रेय कपिल शर्मा और सुदेश लहरी को देती हैं