कॉमेडियन भारती सिंह की तबीयत इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रही है

कॉमेडियन ने खुलासा किया कि उनके गॉल ब्लैडर में स्टोन है जिसकी सर्जरी करनी पड़ेगी

बीते दिनों भारती एडमिट थीं लेकिन वर्क कमिटमेंट के कारण उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया

डांस दीवाने की शूटिंग पूरी करने के लिए उन्हें छुट्टी मिली और इस ब्रेक को उन्होंने एंजॉय भी किया

कॉमेडियन ने पेन किलर की स्ट्रॉन्ग खुराक लेकर अपनी शूटिंग पूरी की

इस ब्रेक में उन्होंने अपनी मां और सासू मां संग गर्ल्स डे आउट में काफी एंजॉय भी किया

इसके बाद भारती ने अपने पॉडकास्ट शो में ओरी को बुलाकर उनके साथ काफी बातें भी की

ब्लॉग में भारती अपने बेटे गोला के लिए इमोशनल होते दिखीं

भारती ने कहा– काश कोई चमत्कार हो कि स्टोन ना हो और उन्हें अपने बच्चे से दूर ना होना पड़े

सर्जरी के पहले 8–10 दिन के ब्रेक के बाद अब कॉमेडियन को हॉस्पिटल लौटना है