तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है

शो के किरदार और कलाकार दर्शकों की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गए है

भव्य गांधी जो शो की शुरुआत में टप्पू का किरदार निभा रहे थे

उन्होंने साल 2017 में शो छोड़ दिया था

भव्य गांधी ने बताया कि शो छोड़ना उनके लिए एक मुश्किल फैसला था

भव्य ने कहा कि वे अपने करियर में कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते थे

भव्य के बाद राज अनादकत ने टप्पू का किरदार निभाया जिन्होंने 2022 में शो छोड़ दिया

वर्तमान में नितीश भलूनी टप्पू का किरदार निभा रहे हैं

भव्य गांधी ने हाल ही में The Mr D Show में अपने अनुभवों के बारे में बात की

भव्य ने कहा- दिशा वकानी 2017 में मैटरनिटी लीव पर गईं और वापस नहीं लौटी

नेहा मेहता ने भी हाल ही में शो को अलविदा कह दिया