बिग बॉस से कटेगा इनका पत्ता, ये तीन लोग हुए नॉमिनेट कुछ ही हफ्तों मे बिग बॉस सीजन 18 का फिनाले होने वाला है अब घर में हर सभी लोगों पर नॉमिनेशन का खतरा मंडरा रहा हैं इसी बीच 14वें हफ्ते का नॉमिनेशन हुआ जिसमें तीन लोग डेंजर जोन में आ चुके है दरअसल 14वें हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट के नाम सामने आ गए है इस नॉमिनेशन के लिस्ट मे शामिल है रजत दलाल, श्रुतिका और चाहत इन तीनों में से किसी एक का जाना तय है नॉमिनेशन टास्क कि बात करें तो इस टास्क के लिए तीन ग्रुप बनाए गए थे इस टास्क में टेलीफोन बूथ के अंदर जाकर हेडफोन पहनकर समय गिनना होता है वहीं टास्क में जिस ग्रुप का 13 मिनट के करीब नहीं पूरा होगा वो पूरा ग्रुप नॉमिनेट हो जाता है