इन दिनों बिग बॉस 14 की कंस्टेंट रहीं पवित्रा पुनिया अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में हैं

कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस के पिता की डेथ हो गई थी

इसके अलावा एक्ट्रेस का एजाज खान संग ब्रेकअप हुआ है

अब पवित्रा ने एक पॉडकास्ट में अपने डिप्रेशन संग स्ट्रगल के बारे में बात की

पवित्रा ने कहा, 'मैंने अपने पिता को खो दिया. मैं अपने बेडरूम में एक कोने में अपने बेड पर ही बैठी रहती थी'

एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं लगातार उसी जगह बैठी रहती थी, जिसकी वजह से मेरे बेड में एक गड्ढा तक हो गया'

पवित्रा ने कहा, 'कोई मेंटल सपोर्ट नहीं और उसी वक्त में ब्रेकअप से भी गुजर रही थी'

आगे एक्ट्रेस ने बताया, 'कुछ खाती नहीं थी, सिर्फ सोती थी'

पवित्रा ने बताया कि जब भी उनके पापा के जाने का ख्याल उनके मन में आता था तो वो रो पड़ती थीं

पवित्रा ने ये भी कहा कि वो सुसाइड थॉट्स से भी जूझ रही थीं