बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद भी ऐश्वर्या शर्मा लगातार चर्चा में हैं दरअसल, हाल ही में ऐश्वर्या शर्मा और उनके पति नील भट्ट को फैंस ने कुछ तोहफे भेजे थे उसके बाद ऐश्वर्या ने फैंस से अनुरोध किया कि प्लीज हमें गिफ्ट्स ना भेजें इन सब चीजों पर आप पैसे खर्च ना करें आपका प्यार ही हमारे लिए काफी है वहीं इस पोस्ट पर एक यूजर ने सारी हदें पार करते हुए लिखा ना तो ये शब्द आपके हैं और ना ही ये मैसेज आपने खुद लिखा है आप एक चोर हैं और आप सब कुछ चुरा लेतीं हैं, यहां तक कि दूसरों के शब्द भी आप एक गंदी और घटिया औरत हो, हम दुआ करते हैं कि आप जल्द ही मर जाएं और हम आपका अंतिम संस्कार देखें ऐश्वर्या ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि ये आपको बुरा महसूस कराने के लिए नहीं है आप मुझे बद्दुआ दे सकते हैं, लेकिन मैं उम्मीद करती हूं कि आपको खुशी मिल रही होगी, भगवान आपका भला करें