आइए जानते हैं बिग बाॅस की कंटेस्टेंट ईशा मालवीय कितनी पढ़ी-लिखी हैं बिग बाॅस के सीजन 17 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं ईशा ईशा ने स्कूल और काॅलेज की पढ़ाई मध्यप्रदेश से की है महज 13 साल की उम्र में उन्होंने फैशन और पेजेंट्स की दुनिया में कदम रखा था यहां उन्होंने अपनी खूबसूरती और ग्लैमर के दम पर खूब नाम कमाया 2020 में बी प्राक के गाने ‘जिसके लिए‘ में देखा गया ईशा ने म्यूजिक वीडियों में गलैमर का जादू बिखेरने के बाद टीवी सीरियल में काम किया इनका पहला टीवी सीरियल उडारियां था जो 2021 में टेलीकास्ट किया गया इसमें वो अंकित गुप्ता और प्रियंका चहर चौधरी की को-एक्टर बनकर खूब पाॅपुलर हुईं ईशा एक्टिंग में आने से पहले पायलट बनना चाहती थीं उन्होंने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और माॅडल के तौर पर अपनी पहचान बनाई