बिग बॉस 17 के बाद ऐश्वर्या शर्मा खूब चर्चा में हैं

ऐश्वर्या शर्मा जब बिग बॉस के घर के अंदर थी तो उनके एक्स ने तमाम तरह की बातें बोली थी

ऐश्वर्या ने उसके बाद एक्स के दावों पर रिएक्शन भी दिया था

ऐश्वर्या ने बताया कि उनके एक्स राहुल पांड्या ने उनसे काफी घटिया बातें की थी

ऐश्वर्या ने बताया कि उस शख्स ने कहा था, अगर फिल्मी दुनिया में गई तो एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ सोओगी

ऐश्वर्या ने कहा कि वो शख्स कहता है कि मैंने उससे शादी की है

प्लीज वो मुझे मैरिज सर्टिफिकेट दिखाए

ऐश्वर्या ने कहा कि वो ये सब फेम के लिए कर रहा है

मैं शादीशुदा हूं, मैंने गुम है किसी के प्यार में शो में काम किया है

9 साल से मैं इंडस्ट्री में हूं, ये बंदा 9 साल से कहां था