मन्नारा चोपड़ा को बिग बॉस से खूब प्यार और फेम मिला

अब उसके बाद से ही मन्नारा कईं इवेंट्स और इंटरव्यूज में नजर आ रही हैं

हाल ही में सिद्धार्थ कानन संग उनका एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है

इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या बिग बॉस में उनको कंटेस्टेंट्स के साथ लिंकअप की बात कही गई

उन्होंने ये भी पूछा कि क्या ये थ्योरी आई कि लिंकअप करने से उन्हें काम ज्यादा मिलेगा

जवाब में मन्नारा ने कहा कि उनके लिए जरूरी है कि वे दिल से क्या चाहती हैं

किसी के भी साथ काम करने से पहले वे उनके साथ दिल से जुड़ना चाहती हैं

मन्नारा के लिए ये चीजें जरूरी हैं लेकिन उनकी सेल्फ रेस्पेक्ट से ज्यादा नहीं

वे चाहती हैं कि लोग उन्हें उनसे जाने ना कि उनके लिंकअप्स से

उन्होंने कहा कि अगर वे किसी से प्यार करती हैं तो वो हमेशा के लिए होगा