खास होगा इस बार बिग बॉस का सीजन 18, शो में होगी इन पॉपुलर स्टार्स की एंट्री बिग बॉस सीजन 18 आने वाले 6 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इस बार शो में ये स्टार्स एंट्री ले सकते हैं कफी चर्चा है की BB18 में निया शर्मा की ग्रैंडी एंट्री होगी शिल्पा शिरोडकर शो का हिस्सा बनने वाली हैं शो में एंट्री लेने के लिए करम राजपाल से भी मेकर्स के बातचीत की खबरें हैं दीपिका कक्कड़ के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम भी बिग बॉस 18 में अपना जादू चलाएंगे सैली सालुंखे की बिग बॉस 18 में नजर आने वाली हैं चाहत पांडे भी सलमान खान के शो में दिखाई देंगी न्यारा बनर्जी भी बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने वाली हैं