टास्क के दौरान छूटे करणवीर के पसीने, रो पड़े एक्टर, कहा-'शर्म आती है'

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: colors tv

बिग बॉस 18 में एक बार फिर जबरदस्त तमाशा देखने को मिला

Image Source: colors tv

घरवालों में से नया टाइम गॉड चूज करने के लिए एक टास्क दिया गया

Image Source: colors tv

टास्क के मुताबिक जो जितनी ज्यादा चाय चुराएगा, वो जीतेगा

Image Source: colors tv

ऐसे में कई घरवालों ने शिल्पा शिरोडकर की चाय चुरा ली

Image Source: colors tv

और करणवीर ने उनको देखकर कुछ रिएक्ट नहीं किया

Image Source: colors tv

करणवीर और शिल्पा सीजन की शुरुआत से दोस्त रहे हैं

Image Source: colors tv

ऐसे में जब करणवीर ने शिल्पा का सपोर्ट नहीं किया तो वे काफी निराश हुईं

Image Source: colors tv

बाद में करणवीर इस बात को लेकर काफी रिग्रेट करते नजर आए, वे रो पड़े

Image Source: colors tv

उन्होंने कहा कि उन्हें शर्म आती है, वे 45 साल के हैं और अपने दोस्तों की साइड नहीं ले पाते

Image Source: colors tv

उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें लगता है वे किसी दोस्ती के लायक नहीं है

Image Source: colors tv