टास्क के दौरान छूटे करणवीर के पसीने, रो पड़े एक्टर, कहा-'शर्म आती है' बिग बॉस 18 में एक बार फिर जबरदस्त तमाशा देखने को मिला घरवालों में से नया टाइम गॉड चूज करने के लिए एक टास्क दिया गया टास्क के मुताबिक जो जितनी ज्यादा चाय चुराएगा, वो जीतेगा ऐसे में कई घरवालों ने शिल्पा शिरोडकर की चाय चुरा ली और करणवीर ने उनको देखकर कुछ रिएक्ट नहीं किया करणवीर और शिल्पा सीजन की शुरुआत से दोस्त रहे हैं ऐसे में जब करणवीर ने शिल्पा का सपोर्ट नहीं किया तो वे काफी निराश हुईं बाद में करणवीर इस बात को लेकर काफी रिग्रेट करते नजर आए, वे रो पड़े उन्होंने कहा कि उन्हें शर्म आती है, वे 45 साल के हैं और अपने दोस्तों की साइड नहीं ले पाते उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें लगता है वे किसी दोस्ती के लायक नहीं है