आधी रात को चुम दरांग संग रोमांटिक हुए करणवीर मेहरा, तस्वीरें वायरल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram/chum_darang/karanveermehra

बिग बॉस 18 के घर में कई नए रिश्ते बने तो कई बन कर टूट गए

Image Source: instagaram/jiocinema

लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे हैं जिसमें दो दिल एक हो गए

Image Source: instagram/jiocinema

इस लिस्ट में एत नाम करणवीर मेहरा और चुम दरांग का भी है

Image Source: instagram/chum_darang/karanveermehra

अपने रिलेशनशिप और केमिस्ट्री से दोनों ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा है

Image Source: instagram/chum_darang/karanveermehra

शो में करणवीर और चुम कभी वॉशरूम साथ जाते दिखे तो कभी करणवीर चुम के कंधे पर प्यार से काटते दिखे

Image Source: instagram/chum_darang/karanveermehra

अब करणवीर और चुम देर रात क्वलिटी टाइम बिताते नजर आए जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं

Image Source: Twitter/@zanabbbbb

तस्वीरों में नजर आ रहा है की करणवीर चुम दरांग की गोद पर अपना सर रख कर सो रहे हैं

Image Source: Twitter/@zanabbbbb

बिग बॉस 18 अपने आखिरी पड़ाव पर है और शो का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होगा

Image Source: instagram/jiocinma

रविवार 9 बजे कलर्स टीवी पर शो का फिनाले टेलीकास्ट किया जाएगा

Image Source: instagram/jiocinema