बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद सारा क्यों लेने वाली थीं लीगल एक्शन?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: saraarfeenkhan

टीवी इंडस्ट्री का सबसे विवादित शो बिग बॉस दर्शकों के बीच लोकप्रिय है

Image Source: officialjiocinema

हाल ही में शो से बेघर हुई सारा ने घर के अंदर करणवीर पर लीगल एक्शन लेने की बात कही थी

Image Source: officialjiocinema

दरअसल शो में एक टास्क के दौरान सारा और करणवीर के बीच झगड़ा हो गया था

Image Source: saraarfeenkhan/karanveermehra

जिसके बाद सारा ने करणवीर के ऊपर लीगल एक्शन लेने की बात कही थी

Image Source: saraarfeenkhan

अब सारा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वो करणवीर के खिलाफ कोई लीगल एक्शन नहीं लेंगी

Image Source: saraarfeenkhan

उन्होंने कहा कि उन्हें बाद में अहसास हुआ की ये गेम है और वे किसी की लाइफ नहीं खराब करना चाहतीं

Image Source: saraarfeenkhan

बता दें कि शो के अंदर सारा को सबसे ज्यादा लड़ाकू कंटेस्टेंट का टैग मिला था

Image Source: saraarfeenkhan

सारा अरफीन खान सिलेब्रिटी कोच अरफीन खान की पत्नी हैं

Image Source: saraarfeenkhan

मेंटल कोच की पत्नी होने के बावाजूद उन्होंने शो में कई बार अपना आपा खोया है

Image Source: saraarfeenkhan