पति के एलिमिनेशन से टूटी सारा अरफीन खान, छुए ईशा-ऐलिस के पैर बिग बॉस 18 से अरफीन खान एलिमिनेट हो गए हैं जनता के वोट्स के आधार पर अरफीन खान को घर से बेघर किया गया अरफीन खान के एलिमिनेशन का उनकी पत्नी सारा पर तगड़ा असर पड़ा खबर सुनते ही वे रो पड़ीं और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं सारा कहने लगीं कि ऐसा उनके बर्थडे पर नहीं हो सकता उन्होंने कहा कि उन्हें यहां नहीं रहना, यहां सब मतलबी लोग हैं सारा की ये हालत देख अरफीन भी रो पड़े और उन्होंने पत्नी को गले लगाया अविनाश से हाथ जोड़कर सारा ने माफी मांगी और कहा कि आपने मुझे मेरा बर्थडे गिफ्ट दे दिया यही नहीं सारा ने ऐलिस कौशिक और ईशा सिंह के पैर भी छुए और माफी मांगी