बिग बॉस में अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां लगातार चर्चा बटोर रही हैं

बिग बॉस ओटीटी 3 से सना मकबूल और अरमान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

सना ने अरमान ऐसा सवाल पूछा कि उनकी बोलती बंद हो गई

एक्ट्रेस ने कहा कि अगर उनकी जगह पायल मलिक किसी और से शादी कर लेती तो उनका क्या रिएक्शन होता

सना ने अरमान से उनकी शादी पर बात करते हुए पूछा अगर रोल को उल्टा कर दिया जाए तो?

अरमान ने कहा मतलब, सना ने समझाते हुए कहा मान लो अगर पायल जी

किसी आदमी को लाती तो आप क्या करते क्या आपको इससे दिक्कत होती

अरमान ने कहा वो लाकर क्या घर में रखेगी सना ने कहा हां फिर आप क्या करते

अरमान ने जवाब दिया नहीं इसका कोई जवाब थोड़ी है

फैंस इस पर कमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा एकदम सही कहा सना इसको कैसी मिर्ची लगी है

Thanks for Reading. UP NEXT

अपने सवालों के साथ एक बार फिर लौट रहा है KBC16

View next story