अरमान मलिक दोनों पत्नियों के साथ बिग बॉस में आए थे तीनों से सबका ध्यान आते ही अपनी ओर कर लिया था इसी बीच खबर आ रही हैं कि पायल मलिक शो से एविक्ट हो गई हैं पायल अरमान मलिक की पहली पत्नी हैं लाइव हिंदुस्तान के मुताबिक बिग बॉस ने घर में सबको एक टास्क दिया था टास्क में उस कंटेस्टेंट का नाम लिखना था जिसे वे एलिमिनेट करना चाहते हैं सबसे ज्यादा वोट अरमान, पायल, सना सुल्तान, शिवानी, दीपक, लवकेश, साई के खिलाफ आए घरवालों के वोट्स और कम पब्लिक सपोर्ट के कारण पायल को एविक्ट कर दिया गया हालांकि अबतक इस खबर को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है इस खबर के बाद से पायल के फैंस काफी उदास हैं