दिग्गज कलाकार कंवलजीत ने बुनियाद में अपनी शानदार अदाकारी से ऑडियंस के दिल में अपनी जगह बनाई है एक्टर ने सत्ते पे सत्ता जैसी फिल्म में भी काम किया है हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने कई पुरानी बातों का खुलासा किया अभिनेता ने बताया बुनियाद के लिए रमेश सिप्पी सतबीर के रोल के लिए एक्टर की तलाश कर रहे थे शो के मेकर्स दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन को लाने की सोच रहे थे कंवलजीत को सतबीर का रोल अच्छा लगा लेकिन सिप्पी ने उन्हें रोशनलाल का रोल करने को कहा इसके बाद एक्टर ने सिर्फ सलाद खाकर अपना 10–15 किलो वजन घटाया और सतबीर के रोल के लिए सेलेक्ट हो गए इसके साथ ही अभिनेता ने खुलासा किया कैसे रामायण और महाभारत के किरदार एक साथ डबल कमाई करते थे कंवलजीत ने बताया एयरपोर्ट से ये कलाकार छोटे टाउन में शोज करने जाते थे जब कोई ड्राइवर एक साथ 4–5 बड़े कलाकार देखता तो उन्हें अपने गांव के लोगों से मिलवाने ले जाता था इस दौरान रामायण महाभारत के ये कलाकार गांव वालों से मिलने के लिए पैसे ले लेते थे