मीरा देओस्थले ने उड़ान में चकोर की भूमिका निभाकर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी

मीरा देओस्थले ने साल 2014 में सीरियल ससुराल सिमर का से डेब्यू किया था

इसके बाद वो जिंदगी विन्स और दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स जैसे सीरियल्स का हिस्सा रहीं

फिलहाल मीरा टीवी शो कुछ रीत जगत की ऐसी है में नंदिनी की भूमिका में नजर आ रही हैं

एक्ट्रेस ने इस सीरियल में काम करने और मैरिज इंस्टिट्यूशन पर बात की है

मीरा ने कहा मुझे लगता है शादी एक खूबसूरत मिलन है और एक बड़ी जिम्मेदारी भी है

एक नए परिवार में आते ही एक महिला का जीवन बदल जाता है

मेरे किरदार नंदिनी के लिए रतन्शी परिवार का हिस्सा होने का उत्साह बहुत अधिक है

लेकिन इसके पीछे असहज तनाव छिपा हुआ है

नंदिनी ने हमेशा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है