चारू असोपा टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं

बात दें कि अभिनेत्री ने साल 2019 में सजीव सेन के साथ सात फेरे लिए थे

हालांकि रिश्ता ठीक नहीं चलने के कारण दोनों का साल 2023 में तलाक हो गया था

अब तलाक के बाद यह जोड़ा कई बार साथ नजर आ चुका है

हाल ही में दोनों को बेटी संग दुबई वैकेशन एंजॉय करते देखा गया था

अब ऐसे में दोनों के साथ आने की खबरे आ रही है

जिसका वीडियो चारु ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था

लेकिन राजीव ने अपने एक इंटरव्यू में इन सभी खबरों पर विराम लगाया

और कहा में और चारु बहुत अच्छे दोस्त हैं

राजीव ने आगे कहा हम दोनों पेरेंट्स के तौर पर अपनी बेटी जियाना को वक्त दे रहे है