दुल्हन की तरह सज पति संग छठ मनाती दिखीं नेहा मर्दा, वीडियो हुई वायरल नेहा मर्दा जोरों-शोरों से छठ की तैयारियों में लगी हुई हैं उन्होंने पति संग छठ मनाते हुए भी फोटोज शेयर की हैं नेहा की ये फोटोज खरना प्रसाद के दिन की हैं फोटोज में नेहा डार्क ग्रीन कलर की साड़ी में बेहद सुंदर लग रही हैं ग्रीन साड़ी के कंट्रास्ट में उन्होंने रेड दुपट्टा ओढ़ा हुआ है नेहा फोटोज में पति संग छठ की पूजा करती नजर आ रही हैं वहीं पूजा करते हुए, दिए जलाते हुए उनकी ये फोटो भी फैंस को काफी पसंद आई छठी मैया की भक्ति में लीन नेहा की इन फोटोज को फैंस से काफी प्यार मिल रहा है फोटोज में नेहा पूजा के बाद बड़ों का आशीर्वाद भी लेती नजर आईं