इश्क में फना हो ये हिंदू Tv हसीना बन गई बेगम छवि मित्तल की शादी को करीब 20 साल होने वाले हैं हिंदू परिवार से ताल्लुक रखने वाली छवि ने 2004 में मोहित हुसैन संग शादी की थी हालांकि, पहले छवि के पेरेंट्स इस शादी के लिए राजी नहीं थे लेकिन मोहित ने छवि के पेरेंट्स को मना लिया शादी के बाद कपल एक बेटा और एक बेटी के पेरेंट्स बनें कुछ वक्त पहले छवि ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हो गई थीं उस वक्त मोहित ने जिस तरह से छवि को सपोर्ट किया वो काबिल-ए-तारीफ था मोहित संग शादी कर छवि बहुत खुश हैं इस कपल ने ये साबित कर दिया कि प्यार के सामने धर्म मायने नहीं रखता