चुम दरांग ने पार की हदें, विवियन ने दिखाया असली रंग

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Chum_darang, Viviadsena/Instgram

बिग बॉस 18 के आने वाले एपिसोड में आपको काफी मजा आने वाला है

Image Source: Instagram

दरअसल, नॉमिनेशन की पावर के लिए लड़कियों को टाइमगॉड अविनाश को इंप्रेस करने का टास्क मिला होता है

Image Source: Avinashworld/Instagram

वहीं चुम दरांग अविनाश का शर्ट उतारते हुए उनसे फ्लर्ट कर उन्हें इंप्रेस करने की कोशिश करती हैं

Image Source: Chum_darang/Instagram

अविनाश की बॉडी की चुम दरांग खूब तारीफ करती हैं

Image Source: Chum_darang/Instagram

अविनाश के पूछने पर चुम ने रजत दलाल को नॉमिनेट करने की वजह बताते हुए कहा कि उन्होंने उनसे टाइम गॉड बनने का मौका छीना था

Image Source: Chum_darang/Instagram

ये सब बिग बॉस 18 के प्रोमो में दिखाया गया है

Image Source: biggboss.tazakhabar\Instagram

वहीं ईशा जो अविनाश की खास दोस्त हैं वो SRK की फिल्म के गाने पर रोमांटिक डांस करती हैं

Image Source: eishasingh/Instagram

बिग बॉस हाउस में फिनाले से पहले काफी कुछ बदल रहा है जहां विवियन करणवीर और शिल्पा को नॉमिनेट करते नजर आएंगे

Image Source: Instagram

इस नॉमिनेशन से करणवीर और शिल्पा शिरोडकर के चेहरे से रंग उड़ते नजर आएंगे

Image Source: Viviadsena/Instagram