21 साल चलने के बाद अचानक क्यों बंद हो गया था CID?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

टीवी शो CID का नाम पॉपुलर शोज में शुमार था लेकिन इसे मेकर्स ने बंद कर दिया

Image Source: @cid_our_life

इसका खुलासा सीरियल की स्टार कास्ट ने एक यूट्यूब चैनल में किया है

Image Source: imdb

लक्ष्य महेश्वरी के सात बातचीत में एक्टर्स ने बताया शो बंद होने का प्रोसेस साल 2016 से चालू हो गया था

Image Source: imdb

एक्टर्स ने बताया कि उन्हें कई बार शूटिंग के बीच में ही घर भेज दिया जाता था

Image Source: imdb

साथ ही सभी कलाकारों को नए प्रोड्यूसर के साथ काम करने का ऑफर दिया लेकिन सबने ठुकरा दिया

Image Source: imdb

एक्टर्स ने बताया कि उनके प्रोड्यूसर बीपी सिंह को चैनल पसंद नहीं करता था

Image Source: imdb

जिसकी वजह प्रोड्यूसर को शो छोड़ने को कहा गया लेकिन एक्टर्स ने उनका साथ नहीं छोड़ा

Image Source: imdb

सभी को अपने प्रोड्यूसर के साथ काम करने की आदत थी

Image Source: imdb

जिसके कारण चैनल ने शो बंद करने का फैसला किया

Image Source: imdb