छोटे पर्दे के कुछ शोज कई सालों तक ऑन एयर हो रहे हैं इनके किरदार भी दर्शकों के दिलों में घर कर गए जैसे कि 2008 में आया 2245 एपिसोड वाला बालिका वधू, जिसका दूसरा सीजन फ्लॉप रहा 1547 एपिसोड वाला सीरियल C.I.D. 1998 से लेकर 2018 तक चला ऑनगोइंग शो भाबीजी घर पर हैं ने 2015 से अब तक दो हजार का आंकड़ा पार कर लिया है 2014 से चल रहे शो कुमकुम भाग्य ने 2665 एपिसोड पूरे किए हैं 4 हजार+ एपिसोड वाला शो ये रिश्ता क्या कहलाता है 2009 से अब तक चल रहा है तारक मेहता का उल्टा चश्मा के भी 4000 से ज्यादा एपिसोड हैं, जो 2008 से अपनी पकड़ बनाए हुए है साल 2000 में शुरू हुए शो कौन बनेगा करोड़पति को 23 साल पूरे हो चुके हैं 2012 में शुरू हुए सावधान इंडिया के 3162 एपिसोड और 7 सीजन आ चुके हैं