दलजीत कौर इन दिनों अपने तलाक की खबरों के कारण चर्चा में हैं एक्ट्रेस अपने पति से अलग हो गई हैं और अपने बच्चे के साथ केन्या से इंडिया लौट आई हैं दलजीत से अपने पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था फिर बाद में उनके पति ने उन आरोपों को खारिज कर दिया था उनके पति निखिल का कहना था कि एक्ट्रेस केन्या में एडजस्ट नहीं हो पा रही थीं निखिल ने ये भी कहा था कि दलजीत इंडिया में अपनी लाइफ और करियर मिस कर रही थीं उनके इस कमेंट के बाद लोग दलजीत को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं उनका कहना है कि दलजीत ने ये सब पॉपुलैरिटी और फेम के लिए किया है लोगों का ये भी कहना है कि दलजीत इंडिया वापिस सिर्फ अपने मतलब के लिए आई हैं