रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग रोमांस करते दिखे दलजीत कौर के एक्स-हस्बैंड, वायरल हुईं फोटोज दलजीत कौर पिछले कुछ दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही थीं उन्होंने अपने एक्स-हस्बैंड निखिल पटेल पर एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए थे तो वहीं निखिल पटेल ने दलजीत के उस आरोप को झूठ करार कर दिया था हालांकि अब कहानी में नया मोड़ आ रहा है निखिल को कल मुंबई में अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सफीना नजर संग देखा गया टेली नाउ के मुताबिक निखिल और सफीना साथ में काफी कोजी होते नजर आए सूत्रों से पता चला कि निखिल ने ये हरकत दलजीत को हर्ट करने के लिए की है उनके मुताबिक निखिल ये सब खबरों में रहने के लिए भी कर रहे हैं और तो और उन्होंने कहा कि निखिल ने शादी भी दलजीत से फेम के लिए ही की थी