बेटे संग दरबदर भटक रही हैं दलजीत, नहीं है रहने को कोई घर दलजीत कौर पति निखिल से अलग होने के बाद से चर्चा में थीं हालांकि अब बेटे जेडन के साथ दलजीत इंडिया में आ गई हैं और उन्होंने अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत की है दलजीत कौर बेटे जेडन के साथ गोवा में ट्रेवल व्लॉगस बना रही हैं उन्ही के एक व्लॉग में उन्होंने बताया कि उनके पास घर नहीं है उन्होंने कहा कि उनका एक घर था जिसमे वे 9 सालों से रह रही थीं लेकिन अब वो नहीं रहा और इस टाइम उनके पास रहने को कुछ नहीं है उन्होंने आगे कहा कि वे मुंबई में घर लेने की कोई जल्दी भी नहीं करना चाहती मुंबई में घर मिलना आसान है लेकिन अब जो सूटकेस से जिंदगी शुरू हुई है, उसे लेकर दुनिया घूमना चाहती हैं दलजीत वीडियो में काफी इमोशनल हुईं लेकिन उन्होंने कहा वे हार नहीं मानेंगी