दलजीत कौर ने निखिल की गर्लफ्रेंड को लेकर किया बड़ा खुलासा दलजीत और निखिल की शादी में दरार आ गई है अभिनेत्री ने अलग हुए पति निखिल पर बेवफाई का आरोप लगाया है दलजीत ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर निखिल की कथित गर्लफ्रेंड पर निशाना साधा अभिनेत्री ने कहा अगर वह आज जो कुछ भी कर रहे हैं, उससे पहले से ही खुश थे तो उन्होंने मुझसे शादी क्यों की शायद तब उन्हें इस तरह की पब्लिसिटी नहीं मिलती जो लोग बोलते हैं एक लड़की ही लड़की की जिंदगी बर्बाद करती है, सही बोलते हैं जब पति-पत्नी के बीच कोई समस्या हो तो किसी तीसरे को वह खाली जगह पूरी नहीं करनी चाहिए अभिनेत्री ने निखिल की प्रेमिका को कहा आप खुद शादी शुदा हो आपके दो बच्चे हैं तो किसी और के पति का खालीपन क्यों भर रही हो?