दलजीत कौर एक मशहूर एक्ट्रेस हैं दलजीत ने 2009 में शालीन भनोट से शादी की थी शादी के 6 साल बाद इन्होंने अलग होने का फैसला लिया और 2015 में दलजीत और शालीन ने तलाक ले लिया, दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे दलजीत ने ये भी कहा कि शालीन ने बेटे की जिम्मेदारी नहीं ली, उनके तलाक पर खूब बवाल हुआ था ऐसे में वह अपने बेटे को अकेले पाल रही हैं दलजीत ने 2023 में बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी पर अब उनके अलग होने की खबर सामने आ रही है दलजीत का दावा है कि निखिल का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है पर निखिल का कहना है कि दलजीत और उनकी शादी रजिस्टर ही नहीं हुई थी